Read in App


• Sat, 6 Jan 2024 10:31 am IST

अपराध

कोटद्वार में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था यूपी का नशा, पुलिस ने तस्करों को धरा


श्रीनगर: पहाड़ी इलाकों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी के पास से सात लाख रुपए की चरस बरामद की है.जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि जिले में नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. 

गौर हो कि पुलिस नशा तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए हुई है. अभियान के तहत पुलिस ने दो तस्करों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर नजीबाबाद से चरस खरीद कर ला रहे थे, तभी कोटद्वार में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि तस्कर अमीर अहमद को 895 ग्राम चरस व हरेन्द्र को 495 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया.जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.दोनों ने पूछताछ में बताया कि चरस को नजीबाबाद यूपी से खरीदकर लाते हैं, जिसे वो कोटद्वार में और उसके आसपास के इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचते हैं. फिलहाल पुलिस चरस के रैकेट को खंगाल रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. जनपद में किसी भी तरह का अवैध कार्य नहीं होने दिया जाएगा. हर कोतवाली और थाने की पुलिस को एक्टिव होकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.