रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग की वेबसाइट से कोई व्यक्ति जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मनुज गोयल की फोटो डाउनलोड कर विभिन्न व्हाट्सएप नम्बरों से अफसरों को मैसेज कर रहा है। जबकि ये व्हाट्सएप नम्बर जिलाधिकारी द्वारा प्रयोग नहीं किए जा रहे हैं। इस तरह की फर्जी गतिविधियां करने वाले के प्रति डीएम ने अफसरों को सर्तक किया है। साथ ही कहा कि यदि किसी को मैसेज आएं तो शीघ्र पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी जाए। जिलाधिकारी ने सभी अफसरों को अलर्ट करते हुए कि यदि जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा प्रयोग किए जा रहे व्हाट्सएप नम्बर 6397346761 के अलावा अन्य नम्बरों से कोई मैसेज आए तो इसकी सूचना शीघ्र पुलिस अधीक्षक को 9411112699 मोबाइल नम्बर पर दे दी जाए, ताकि समय रहते हुए कार्रवाई की जाए। इधर, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। यदि किसी तरह से भी अफसरों की तरफ से इस तरह की शिकायत आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।