कांग्रेस ने वर्ष 2006 में रामगंगा नदी पर स्वीकृत आंवलाघाट और चंडिकाघाट पुल निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। गंगोलीहाट की ओर से दशाई थल,अमरुन बैंड,बोयल से आंवलाघाट तक सड़क मार्ग निर्माण किया जा रहा है। वहीं पिथौरागढ़ के सुवालेख से रसाईपाटा से चंडिका मंदिर तक सड़क पहुंच गई है। दोनों जगहों पर 2006 में मोटर पुल स्वीकृत हो चुके थे पर 15 साल बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कहा पुल बनने से गंगोलीहाट में कालिका मंदिर,चंडिका मंदिर,पाताल भुवनेश्वर मंदिर सहित अन्य मंदिरों को मिलाकर पर्यटन सर्किट बनने की संभावना है। उन्होंने जल्द कार्यवाही की मांग की।