Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Jan 2022 4:17 pm IST


हाईटेक सरकारी अस्पताल का निर्माण में तेजी के निर्देश


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हाईटेक बनाने के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का एसडीएम ने बालाजी ग्रुप के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। होम्योपैथिक विंग के भवन खाली करने पर एसडीएम ने चिकित्साधीक्षक को जिला होम्योपैथिक अधिकारी को नोटिस देने के लिए कहा। साथ ही निर्माण कार्य में बाधा बने रहे पेड़ों का वन विभाग से मूल्यांकन करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि सिडकुल की बालाजी एक्शन टेसा कंपनी की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हाईटेक बनाने के लिए सीएसआर मद से करीब पांच करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 2023 तक काम पूरा करना है। हाईटेक अस्पताल बनने के बाद यहां के लोगों को बाहरी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।