उत्तरकाशी-कोविड महामारी के दौर में बच्चों को दुष्प्रभावों से बचाने के लिए चाइल्ड लाइन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया और वर्चुअल बैठकों के माध्यम से लोगों को जागरुक करने के साथ ही जरूरतमंद बच्चों के परिवारों तक खाद्य सामग्री भी पहुंचाई जा रही है।
चाइल्ड लाइन के समन्वयक दीपक उप्पल ने बताया कि कोविड महामारी से बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहे हैं। इसे देखते हुए चाइल्ड लाइन द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से बच्चों से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क करने की अपील की। अभियान में गंगेश्वरी राणा, प्रीतम चंद, रजनी चमोली, अनूप रतूड़ी, समिता चौहान, दीपा पंवार, ललिता रावत, एसएन जोशी द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है।