खबर चीन से है जहां चीनी नागरिक अचानक गायब हो रहे है । सही भाषा में कहा जाए तो उन्हें अगवा किया जा रहा है । जी हां चीन ने कहा है कि उसके पांच नागरिकों को पूर्वी कांगो में एक खनन स्थल से अगवा कर लिया गया है। किनशाशा में चीनी दूतावास ने वीचैट ऑनलाइन संदेश सेवा पर पोस्ट किया कि पांच लोगों को रवांडा, बुरुंडी और तंजानिया की सीमा से लगने वाले दक्षिण कीवू प्रांत में खनन स्थल से रविवार को तड़के अगवा कर लिया गया था।इसने सभी चीनी नागरिकों से दक्षिण कीवु और पड़ोसी प्रांतों उत्तरी कीवु तथा इटुरी छोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति ‘बेहद जटिल और गंभीर’ है और हमले या अपहरण की स्थिति में सहायता प्रदान करने की बहुत कम संभावना है।