Read in App


• Wed, 24 Mar 2021 1:03 pm IST


छात्र संगठनों ने अमर शहीदों को किया याद


पौड़ी-शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर विभिन्न छात्र संगठनों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित उन्हें याद किया। एसएफआई व एआईडीएसओ ने बिड़ला परिसर में ए भगत सिंह तू जिंदा है...जनगीत के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। छात्र संगठन आइसा ने रोजगार अधिकार अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। बिड़ला परिसर के पुस्तकालय के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में संगठन के सदस्यों ने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी सरकार दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने के वादे के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन बेरोजगारी 45 वर्षों के सबसे अधिक नीचे स्तर तक पहुंच चुकी है। संगठन ने रोजगार को मौलिक अधिकार का दर्जा देने, सरकारी विभागों में खाली पड़े सारे पदों को भरने, लंबित नौकरियों का विज्ञापन जारी करने, छह माह के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराने आदि की मांग की। इस अवसर पर अंकित उछोली, शिवानी पांडेय, कपूर रावत, समरवीर, सूरज साहनी, तरुण, क्षितिज, अंशुमान, हर्षित व आमोद आदि मौजूद थे। एसएफआई व एआईडीएसओ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कमलेश नेगी, आशुतोष, नीलम, सुमन, पूजा, संदीप व रंजना बर्त्वाल आदि शामिल हुए।