Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Jun 2022 10:57 am IST


विधायक विनोद कंडारी ने पुजार गांव की विभूतियों को किया सम्मानित


पौड़ी : सिद्धपीठ चंद्रवदनी के अर्चकों (अर्चना करने वाले) के पुजार गांव की 12 विभूतियों को क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने ‘ग्राम गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि उत्तराखंड के एक छोटे से गांव ने यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती हैं। उन्होंने विभूतियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें क्षेत्र और देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।कार्यक्रम में आईआरएस रितेश भट्ट (आयकर आयुक्त), आईपीएस तृप्ति भट्ट, डॉ. अजय सेमल्टी (गढ़वाल विवि), डॉ. सुरेंद्र दत्त सेमल्टी (शिक्षाविद व लेखक), डॉ. मोना सेमल्टी (गढ़वाल विवि), डॉ. रामगोपाल नौटियाल (इंडियन चेस्ट सोसाइटी के उत्तराखंड समन्वयक), दाताराम भट्ट (चंद्रबदनी मंदिर को नया स्वरूप देने वाले), शौर्य भट्ट (फुटबाल खिलाड़ी), निशा भट्ट (प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति में पांचवीं रैंक), दुर्गा प्रसाद भट्ट (लोकवाद्य यंत्रों का पहला आर्केस्ट्रा बनाने वाले), नलिन भट्ट (राजनीति) और रमेश बडोनी (भौतिकी टीचर अवार्ड) शामिल हैं।