Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 1 Nov 2021 4:25 am IST


पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़े लोग


हरिद्वार। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तुलसी चैक से ललतारौ पुल तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दीप प्रज्जवलित कर व हरी झंडी दिखाकर रन फाॅर यूनिटी को रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरूष के रूप में सम्मान दिलाने का काम किया। भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। भाजयुमो के जिला महामंत्री विदित शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल सबके प्रेरणा पुंज हैं। उनके जीवन से प्रत्येक युवा को प्रेरणा लेनी चाहिए। नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल का मान सम्मान बढ़ाया है। भाजयुमो की रन फॉर यूनिटी सरदार बल्लभ भाई पटेल को समर्पित है। आज देश पीएम नरेंद्र मोदी को विकास पुरुष के रूप में देख रहा हैै। इस अवसर पर जिला प्रभारी हिमांशु चमोली, जिला अध्यक्ष सचिन गुर्जर, मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे, मंडल अध्यक्ष विक्की शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुमित लखेड़ा, जिला महामंत्री विकास तिवारी, मंडल महामंत्री तरुण नैयर, प्रदीप त्यागी, लक्षित भारद्वाज, परमिंदर पंडित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।