Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Apr 2022 2:58 pm IST


वन भूमि में हो रहे अतिक्रमण को रोका


लगातार सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ लोगों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी ने सीएम से लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद हरकत में आए वनकर्मियों ने मंगलवार को ग्राम पंचायत गेठिया के ढाका खेत में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रुकवा दिया।वन दरोगा प्रकाश चंद्र ने टीम के साथ मौके पर जाकर वन भूमि का निरीक्षण किया और जेसीबी से खाई खोदकर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी। साथ ही निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। इसी के साथ विधायक सरिता आर्या ने भी मौके पर पहुंचकर वन भूमि का निरीक्षण किया और वन अधिकारियों को उक्त स्थल की घेराबंदी कर बरसात में पौधे रोपने के निर्देश दिए। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी ने अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अतिक्रमण रोकने के लिए मुख्यमंत्री, वन मंत्री, कमिश्नर, डीएम और उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजा था।वहीं धारी के एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि सरकारी भूमि में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मंगलवार को भी अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही क्षेत्र में दिखाया जा रहा है कि कहां कहां अतिक्रमण किया गया है।