Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Jun 2023 1:47 pm IST


मसूरी पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी ने रिवर्स पलायन पर दिया जोर, बोले- स्वरोजगार से विकास करेगा उत्तराखंड


 महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का मसूरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह कोश्यारी जिंदाबाद के नारे लगाए. भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि वह राजनीति में लंबे समय से हैं. उत्तराखंड के निर्माण में उनके द्वारा काम किया गया है. उत्तराखंड बनाने के पीछे मकसद था कि उत्तराखंड आत्मनिर्भर उत्तराखंड हो, यहां स्वरोजगार से लोग जुड़ें.


उन्होंने कहा कि उनको बहुत अच्छा लगता है कि पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड के युवाओं ने पहाड़ी क्षेत्रों से हो रहे पलायन को लेकर काम करना शुरू किया. युवाओं द्वारा अपने आसपास के क्षेत्र को हरा भरा करने के लिये विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये जा रहे हैं. अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने के लिए छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर रहे हैं. वहीं होमस्टे का उद्योग भी बेहतर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कुमाऊं का दौरा किया गया वहां पर मछली पालन का काम बहुत अच्छी तरीके से किया जा रहा है और लोगों को आर्थिक रूप से भी मदद मिल रही है.