Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Jul 2022 10:55 am IST

अपराध

UKSSSC पेपर लीक मामले में देर रात दो और गिरफ्तारियां, खुले कईं अहम राज


देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 परीक्षा पेपर लीक मामले में नकल माफियाओं के खिलाफ एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक जारी है. UKSSSC परीक्षा एग्जाम पेपर लीक करने के मामले में अब उत्तराखंड स्थित एक यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों को देर रात STF की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दीपक चौहान और भावेश जगूड़ी के कब्जे से इस केस से संबंधित कई साक्ष्य व सबूत एकत्र किए गए हैं. फिलहाल शिकंजे में लिए गए दोनों ही आरोपियों से इस पूरे गोरखधंधे से जुड़े नेटवर्क के विषय में विस्तृत पूछताछ जारी है.उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक गूगल सर्च हिस्ट्री ने UKSSSC परीक्षा पेपर लीक से संबंधित कई अहम राज खोले हैं. जिसके बारे में जांच पड़ताल जारी है. बताया जा रहा है कि एग्जाम से पहली रात को पेपर सॉल्व किए गए थे. अभी तक की पूछताछ में कई अहम जानकारी प्राप्त हुई हैं. आरोपियों ने बताया कि एग्जाम से एक रात पहले देहरादून में पेपर सॉल्व किए गए थे. इस खुलासे को लेकर एसटीएफ को अहम सबूत और अन्य लोगों के भी सुराग हाथ लगे हैं. जिसके चलते आगे कार्रवाई जारी है.