राष्ट्रीय खेल दिवस के पर युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल के सौजन्य से मेहलचौंरी के खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 3 हजार मीटर दौड़ के अंडर 21 बालक वर्ग में पंकज, नरेन्द्र व जगमोहन, बालिका वर्ग में मोनिका कंडारी, बबीता व रेखा, अंडर 19 में हिमानी, हीरा, व नेहा, अंडर 17 में परवीन, उमेश तथा रमेश एवं विरेन्द्र संयुक्त रूप से तथा 8 सौ मीटर दौड़ के अंडर 14 में रितेश, विनोद व कमलेश व बालिका वर्ग में सरिता, रोशनी व लक्ष्मी क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय रहीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व उपप्रमुख अवतार नेगी तथा अध्यक्षता प्रधान मेहलचौंरी बलवीर मेहरा ने की। इस मौके पर खेल शिक्षक एचएस बिष्ट, बीएस ग्वाल, वीरेन्द्र शाह, संजय कुमार, सुनीता रावत संगीता राज, दीपा जोशी प्रशुन्न नेगी, ब्लॉक खेल शिक्षक मुकेश कंडारी, ग्राविअ राकेश सजवाण,पीआरडी कमांडर बलवीर बिष्ट, हलका हवलदार मोहन राम, रामचंद्र आदि कई विद्यालयों ने प्रतिभागी छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहीं।