एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय सचिव राजकुमार चौहान ने बताया कि संस्था का वार्षिक अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन 26 से 28 मार्च तक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनोज गोयल के संयोजन में सिडकुल स्थित एक होटल में आयोजित किया जाएगा। हरिद्वार में संस्था की बैठक में यह जानकारी दी गई। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सलाहकार अरुण कुमार दादू ने बैठक में संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। संस्था के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सलाहकार अरूण कुमार दादू ने बताया कि यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भिन्न-भिन्न देशों में कार्य करता है। बैठक में संस्था के सदस्यगण शामिल रहे।