सोमवार को देहरादून पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की है । इस सम्मेलन में डीजीपी अशोक कुमार और बाकि अधिकारी भी मौजूद थे।
इस सम्मेलन में आईपीएस रैंक के सभी पुलिस अधिकारी (एसएसपी-एसपी) मौजूद थे। सम्मेलन में पहुंचे सीएम ने पुलिस के कार्यो की भी समीक्षा की। इस बैठक में सीएम ने पुलिस को एडवांस बनाने को लेकर भी चर्चा की है।
देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन का पहला दिन सम्पन्न हुआ था। इस सम्मेलन में पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए सीएम ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं ।