DevBhoomi Insider Desk • Fri, 28 Jan 2022 7:30 pm IST
दून के कोरोनेशन अस्पताल में मारपीट होने के बाद हड़ताल पर डॉक्टर्स
राजधानी के कोरोनेशन अस्पताल में बीती रात डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना से आक्रोशित डॉक्टरों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज न होने के चलते कोरोनेशन अस्पताल में हड़ताल कर दी है. इतना ही नहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने देहरादून के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल- रायपुर, प्रेमनगर और गांधी अस्पताल में भी हड़ताल करने के संकेत दे दिए हैं. चिकित्सकों का आरोप है कि बीते रोज एक नशा मुक्ति केंद्र से आए युवक को मृत हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसी दौरान तीमारदारों ने डॉक्टरों के साथ कहासुनी कर मारपीट की. ऐसे में चिकित्सक आरोपी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सुबह से ही कोरोनेशन अस्पताल का कामकाज ठप कर चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं. हालांकि, दून अस्पताल जैसे बड़े सरकारी अस्पताल को हड़ताल से बाहर रखा गया है.