केदारनाथ के लिए पुराने मार्ग से भी शुरू होगी आवाजाही
उत्तराखंड में 2013 में आयी त्रासदी ने रामबाड़ा से केदारनाथ तक आठ किलोमीटर पैदल मार्ग को तबाह कर दिया था। इसके बाद रामबाड़ा से दायीं ओर की पहाड़ी पर नए मार्ग का निर्माण हुआ और अब पुराने मार्ग के पुनर्निर्माण की योजना है। इसका प्रस्ताव केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।