अल्मोड़ा। रानीधारा सड़क के सुधार और सीवर लाइन में अनियमितता के खिलाफ महिलाओं को आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी महिलाएं बारिश के बीच धरने पर डटी रहीं। महिलाओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।रानीधारा में विनय किरौला के नेतृत्व में महिलाएं बीते 14 दिन से धरने पर हैं। उन्होंने साफ ऐलान किया है कि जब तक उनकी तीन सूत्रीय मांग पूरी नहीं होती वह धरना प्रदर्शन स्थगित नहीं करेंगी। कहना है कि विभाग ने रानीधारा सड़क सुधारने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी की है, लेकिन अब तक सड़क सुधारने के कार्य शुरू नहीं किए गए हैं। रानीधारा सड़क पर बिछाई गई सीवर लाइन में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य की जांच को लेकर किसी भी जिम्मेदार ने आवाज नहीं उठाई। इससे शासन-प्रशासन की उदासीनता का पता चलता है। वहीं, बारिश के कारण रानीधारा की सड़क कीचड़ से पट गई है। लोगों को भय सता रहा है कि कब सड़क का मलबा उनके घर में घुस जाए। उन्होंने साफ किया है कि जब तक तीनों मांगें पूरी नहीं होती हैं तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।