Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Sep 2021 5:00 pm IST


एशियन गेम के लिए नव्या पांडे का चयन


हल्द्वानी। महिला कॉलेज की एमए तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी की छात्रा नव्या पांडे का चयन आबुधाबी में 13 से 16 सितंबर तक होने वाले एशियन गेम के लिए हुआ है। वह कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर कई पदक जीत चुकी हैं। छात्रा की आर्थिक स्थिति को देखते हुए नैनीताल बैंक की एमबीपीजी शाखा प्रायोजक के रूप में आगे आई है, इस मौके पर प्राचार्य डॉ. शशि पुरोहित ने बताया कि कॉलेज स्टाफ ने भी नव्या की मदद की है। हल्द्वानी में एलआईसी में कार्यरत योगेंद्र मेहरा ने भी व्यक्तिगत रूप से सहयोग राशि देकर अपना सहयोग किया। नाव्या ने बताया कि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रजनी मेहरा के अथक प्रयासों से उसका आबुधाबी जाना संभव हो पा रहा है।