सोमवार देर शाम को धरासू के समीप पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर आने के कारण गंगोत्री हाईवे का करीब पांच मीटर हिस्सा टूट गया था. जिसके कारण सड़क पर दरारें भी आ गई थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बीआरओ की मशीनरी ने पहाड़ी पर कटिंग कर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर आवाजाही सुचारू करवाई. बीते रविवार जनपद में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे सोमवार सुबह धरासू में करीब तीन घंटे बंद रहा. यमुनोत्री हाईवे कल्याणी और ओजरी डाबरकोट में मलबा आने के कारण करीब चार घंटे बंद रहा. गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण आवश्यक वस्तुओं का जनपद मुख्यालय पहुंचने में देरी हुई. हाईवे खुलने के बाद सभी आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति शुरू हो गई. सोमवार शाम को धरासू के समीप बड़े-बड़े बोल्डर आने के कारण गंगोत्री हाईवे का करीब पांच मीटर हिस्सा टूट गया. जिसे बीआरओ ने ऊपर से पहाड़ी काटकर उस हिस्से की भरपाई की. उसके बाद करीब एक घंटे बाद हाईवे पर आवाजाही सुचारू हो पाई। दूसरी ओर यमुनोत्री हाईवे भी ओजरी डाबरकोट सहित कल्याणी में मलबा आने के कारण बंद रहा. जिसे एनएच विभाग की मशीनरी ने कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही के लिए सुचारू करवाया.