पीएम मोदी मंगलवार यानि 2 मई को कर्नाटक में थे जहां उन्होंने पहली जनसभा सुबह ग्यारह बजे चित्रदुर्गा में होगी। दोपहर एक बजे होसपेट में और पौने तीन बजे सिंधानुर में जनसभा की।
इसके अलावा पीएम मोदी ने कलबुर्गी में रोड शो भी किया। वहीं आज यानि 3 मई को पीएम मोदी सुबह ग्यारह बजे मुदाबिदरे में पहली सभा करेंगे। फिर सवा एक बजे अंकोला और सवा तीन बजे बेलहोंगल में जनसभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र की सराहना करते हुए इसे 'विकास केंद्रित' करार दिया और कहा कि यह राज्य में पिछले चार साल में पार्टी की सरकार के किए गए अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा तय करेगा।