DevBhoomi Insider Desk • Sun, 3 Oct 2021 9:09 am IST
चार धाम यात्रा में अव्यवस्थाएं दूर करे सरकार ...संजीव चौधरी
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक सुभाष घाट पर आहुत की गई। बैठक मे चारधाम यात्रा करने मे फेल हुई सरकार को व्यापारीयो ने आन्दोलन की चेतावनी दी,व्यापारियों ने सरकार पर यात्रियों के उत्पीड़न का भी आरोप लगाया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार को राज्य के सीमा हरिद्वार में ही यात्री की सभी जाँच पूरी करनी चाहिए जो यात्री सेकडो किलोमीटर की यात्रा कर के और फिर पहाड़ो से भी दर्शन किए बिना वापस जा रहा है वो भविष्य मे भी उत्तराखंड कभी नहीं आएगा और अन्य को भी आने से रोकेगा,बोर्डर पर जाँच के नाम पर यात्री का उत्पीड़न हो रहा है । छह से आठ घंटो तक यात्री को लाइन मे खड़ा किया जा रहा है सभी को एक लाइन मे लगाया जा रहा है। जबकि टीका लगे हुए यात्री को अलग लाइन मे लगाना चाहिए। सैकड़ों यात्री रोज सीमा से वापस जा रहे है। कई माह चलने वाली यात्रा पहले ही एक माह की शेष है और उस पर ऐसा उत्पीड़न कर सरकार भविष्य मे भी यात्री के ना आने का इंतजाम कर रही है पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे राज्य के व्यापारी केवल पर्यटन पर आधारित है और उसको परेशान किया जाएगा तो वो आगे भी कैसे यहाँ आएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा व महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट ने कहा मात्र दुकान वाले ही नहीं बल्कि छोटे तबके का काम धंधा करने वाला हर व्यक्ति आटो रिक्शा तांगे वाले जैसे पुरे प्रदेश मे हजारों परिवार की आय का साधन यात्रा व यात्री है, सरकार ये भी भुल रही है की चुनाव मे पुरे राज्य में सब से जायद वोट इनके ही है सरकार चारधाम यात्रा करने मे पुरी तरह विफल साबित हुई है। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चोटाल, प्रदेश युवा महामंत्री विशालमूर्ति भट्ट, महानगर कोषाध्यक्ष दीपचंद,युवा शहर अध्यक्ष संजय पाल व संजीव कुमार आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे ।