अल्मोड़ा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनते हुए रविवार को सोमेश्वर तहसील क्षेत्र के लोग डीडी न्यूज में दिखाई दिए। दूरदर्शन देहरादून और दिल्ली की टीम ने कंट्रीवाइड स्कूल टाना सूपाकोट पीएम की मन की बात का लाइव प्रसारण किया। टेलीविजन में लाइव प्रसारण के बीच लोग काफी उत्साहित दिखाई दिए।
रविवार को डीडी न्यूज की टीम ने टाना में लाइव प्रसारण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने रेडियो के माध्यम से पीएम मोदी की मन की बात सुनी। जिसका सीधा प्रसारण डीडी न्यूज पर हुआ। दिल्ली से आए संवाददाता धीरज और देहरादून से आए हेमंत सिंह राणा ने बताया कि इसका सीधा प्रसारण रविवार को ही किया गया है।