Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Feb 2022 4:49 pm IST

नेशनल

एक और झटके के लिए रहें तैयार


पिछले साल दिसंबर में भी एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्री-पेड प्लान 25 फीसदी तक महंगे हुए हैं। वहीं अब एयरटेल ने कहा है कि वह 2022 में भी अपने प्लान महंगे करेगी और इसकी शुरुआत करने में वह बिलकुल भी हिचकिचाएगी नहीं। ताज़ा जानकारी के अवसर Airtel अपने एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) को 200 रुपये तक पहुंचाने की कोशिश में लगा है। आपकी जानकारी लिए बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी Airtel ने ही टैरिफ महंगे करने की शुरुआत की थी। वहीं अक्टूबर-दिसंबर में 2021 में Airtel का ARPU 163 रुपये था जो कि साल-दर-साल के हिसाब से 2.2  फीसदी कम था।भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, 'मुझे 2022 में टैरिफ वृद्धि की उम्मीद है। मुझे नहीं लगता कि यह अगले 3-4 महीनों में होगा और हम नेतृत्व करने में संकोच नहीं करेंगे जैसा कि हमने हाल के दिनों में किया है।' विट्ठल ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारा एपीआरयू जल्द ही हमारा एआरपीयू 200 रुपये तक पहुंच जाएगा और फिर अगले कुछ वर्षों में लगभग 300 रुपये तक पहुंच जाएगा।