Read in App


• Mon, 4 Mar 2024 12:09 pm IST


जंक फूड खाकर बीमार पड़ रहे बंदर, स्किन इंफेक्शन के भी हो रहे शिकार


रुद्रपुर में प्रकृति के विरुद्ध खानपान से बंदरों की प्रवृत्ति में बदलाव देखने को तो मिल ही रहे हैं। बंदर स्किन इंफेक्शन के भी शिकार होते जा रहे हैं। बंदरों को खिलाए जाने वाले जंक फूड से बंदरों में डर्मेटाइसिस रोग के फैलने की आशंका प्रबल होने लगी है।

जंगलों में रहने वाले बंदरों के लिए जड़ीबूटी और फल मुख्य भोजन है। आबादी के पास और सड़कों के किनारे आ रहे बंदर प्राकृतिक भोजन को छोड़कर अब लोगों की ओर से दिए जा रहे कुरकुरे, चिप्स, गुड़, चना, लड्डू, बिस्किट, ब्रेड आदि खा रहे हैं। यहां तक इन बंदरों के पास से गुजरने वाले लोग इनको पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक तक दे रहे हैं। खानपान में हुए बदलाव के कारण बंदरों में त्वचा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। रानीबाग के वानर बधिया केंद्र में सौ में से पांच बंदरों में संक्रमण की शिकायत है।