Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Sep 2021 7:00 am IST


निजी स्कूल कर रहे सरकार के आदेशों को अनदेखा


सरकार और शिक्षा विभाग कई आदेश जारी कर लें लेकिन कई निजी स्कूल अपनी मनमानियों से बाज नहीं आ रहे। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद सरकार और हाईकोर्ट में छात्रों की फीस वसूली के लिए कई नियम जारी कर दिए हैं। सरकार ने साफ कहा है कि कोई भी स्कूल अभिभावकों पर फीस वसूली के लिए दबाव नहीं बना सकता।
फीस जमा करने में असमर्थ अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए पर्याप्त समय देना होगा। इस बीच बच्चे को आनलाइन कक्षा से बाहर नहीं किया जाएगा, न ही बच्चे का नाम स्कूल से काटा जाएगा। बावजूद इसके निजी स्कूल बच्चों को आनलाइन कक्षाओं से बाहर भी कर रहे हैं और स्कूल से नाम काटने की चेतावनी भी दे रहे हैं।
अभिभावक संघ बोले विभाग की ढिलाई का नतीजा
दून के अभिभावक संघों का दो टूक कहना है कि शिक्षा विभाग की ढिलाई का लाभ उठा कर ही निजी स्कूल अपनी मनमानी चलाते हैं। अभिभावक एकता समिति के अध्यक्ष लव चौधरी ने कहा कि अगर सरकार अभिभावकों को राहत देने के लिए कोई नियम-कानून बनाती भी है तो स्कूल उसे नहीं मानते। विभाग को केवल लिखित आदेश नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करनी होगी, तभी निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगेगी।