Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 3:22 pm IST

राजनीति

पूर्व शिक्षा मंत्री पांडेय पहुंचे पौड़ी , कार्यकर्ताओं को किया पौधरोपण को प्रेरित


पौड़ी : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने पौड़ी पहुंचकर पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि लोक पर्व हरेला को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के रूप में समर्पित किया जाएगा।भाजपा के तत्वावधान में शहर के डीएवी इंटर कालेज पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिरकत की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने स्कूल के प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से राज्य में 16 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले हरेला पूर्व को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के रूप में समर्पित करने का फैसला लिया गया है। लिहाजा पार्टी के सभी बूथ स्तर से लेकर मंडल अध्यक्ष और सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बड़े स्तर से पौधरोपण अभियान चलाएंगे। उन्होंने युवाओं से पौधरोपण करने की विशेष अपील की है। कहा कि युवा और स्कूली बच्चे अपने जन्म दिवस पर केक काटने के साथ-साथ एक-एक पौधा अवश्य लगाएं। यही नहीं जीवन में कोई खास उपलब्धि होने पर भी उसे यादगार बनाने के लिए भी युवा एक पौधा लगाने का संकल्प लें।