पौड़ी : डीएम पौड़ी ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इसमें उन्होंने परिवहन नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी डा.विजय कुमार जोगदंडे ने अधिकारियों को यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए। कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने को लेकर वाहन चालकों को लगातार जागरूक किया जाए और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।