चंपावत : किमतोली में सोसायटी फॉर उत्तरांचल डेवलेपमेंट एंड हिमालय एक्सन सुधा की ओर से ग्रामीण विकास योजनाओं में जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में मौडा, मल्ला खतेड़ा, खायकोट, किमतोली, विविल, कोटा आदि गांवों की आशा, आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं शामिल हुई। शुक्रवार को ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सरिता अधिकारी, महेंद्र बोहरा, प्रेम राम, रेवती सामंत, मीना बोहरा, कलावती देवी, पुष्पा बोहरा, सीमा जोशी, सुनील अधिकारी, राहुल अधिकारी, पंकज अधिकारी आदि मौजूद रहे।