Read in App


• Mon, 18 Mar 2024 12:31 pm IST


हरिद्वार के साधु संतों से मिले त्रिवेंद्र रावत, जीत के लिए लिया आशीर्वाद


धर्मनगरी हरिद्वार में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बच चुका है. हालांकि अभी कांग्रेस द्वारा अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस बार उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भरोसा जताते हुए उन्हें मौका दिया गया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत भी हरिद्वार की सीट बीजेपी को दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. त्रिवेन्द्र सिंह रावत सबसे पहले धर्मनगरी हरिद्वार के साधु संतों से मुलाकात करने गए. उनका आशीर्वाद लिया और हरिद्वार के सभी धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना कर जीत की कामना की.

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतों से मुलाकात की. संतों ने खुल कर भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने की बात कही. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं. कुंभ के दौरान उन्होंने संतों के लिए बहुत काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से कार्य कर रहे हैं वह उल्लेखनीय है. खास तौर पर सनातन के लिए जो कार्य भाजपा सरकार में हुए हैं. उसके बाद संतों का पूरा आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशियों के साथ है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, तो नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री चुनना होगा.