खबर मुंबई से आ रही है जहाँ एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है की यहाँ यात्रियों से भरी फ्लाइट को पुशबैक देने वाले वाहन (ट्रैक्टर) में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक यह हादसा V26R स्टैंड पर हुआ. वाहन को मुंबई से जामनगर जाने वाली फ्लाइट को पुशबैक देना था. लेकिन वाहन में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.