बागेश्वर : बागेश्वर में बंदर भगाने के लिए एयर गन से चलाई गई गोली महिला के कान के नीचे लग गई। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार गीता देवी (25) निवासी आरे मंगलवार की सुबह अपने आंगन में काम कर रही थीं। इसी दौरान वहां बंदर धमक गए। बंदरों को भगाने के लिए उसके 11 साल के बेटे ने अपनी एयर गन से गोली चला दी। गोली बंदर को न लगकर सीधे महिला के गर्दन के समीप कान के नीचे जा लगी। घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। डॉ. जनार्दन पांगती ने बताया कि महिला का ऑपरेशन किया जाएगा। सूचना के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची। हालांकि एयर गन का मामला होने से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।