Read in App


• Thu, 20 May 2021 8:57 am IST


टीकाकरण शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक आदेश चौहान, दिए निर्देश


हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जगजीतपुर में ही टीकाकरण का शिविर लगाया गया जिसमें 18  से 44 साल के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है शिविर का आयोजन रानीपुर के विधायक आदेश चौहान की ओर से कराया गया उन्होंने खुद भी शिविर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
विधायक आदेश चौहान ने स्वयं   वैक्सीनेशन कैंप में पहुँच कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को उचित निर्देश दिए। वैक्सीनेशन करा रहे लोगो से बात करते हुए उन्होंने आग्रह किया कि वैक्सीन लगवा कर घर जाने के बाद वह अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। आम जनता के सहयोग से ही सरकार की सबको वैक्सीन लगाने की योजना सफल होगी और देश को कोरोना मुक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में किसी भी प्रकार की समस्या नही आने दी जायेगी। विधायक ने वैक्सीनेशन कराने के लिए रजिस्ट्रेशन शीघ्र कराने की अपील करते हुए कहा कि 18 से 44 साल के लोग अपना  पंजीकरण करवा कर स्लॉट बुक कराएं। बुकिंग के आधार पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी,अतः आज ही अपना पंजीकरण अवश्य कराएं। विधायक ने जनता से कोरोना से बचाव के लिए उचित दूरी रखने,मास्क जरुर पहनने,हाथों को बार-बार साबुन से साफ करने तथा बिना कार्य घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया।