Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Nov 2021 3:00 pm IST


प्रतिभाग करेंगे ब्लॉकस्तर के विजेता प्रतिभागी


राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन हो गया है। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व नकद धनराशि से पुरस्कृत किया गया।गुरुवार को देवप्रयाग में आयोजित खेल महाकुंभ का समापन मुख्य अतिथि सामजिक कार्यकर्ता सुधीर मिश्रा ने किया। महाकुंभ में अंडर-14 100 मीटर दौड़ में अभिषेक सिंह व शालिनी प्रथम, 400 मीटर दौड़ में महादेव व समीक्षा प्रथम, गोला फेंक में आयुष व अर्पिता, बालक कबड्डी में रूमधार व बालिका वर्ग में महड(आमणी), बालिका खो-खो देवप्रयाग, बालक वर्ग वॉलीबॉल में पलेठी(डोब्लयों) की टीम विजेता रही।