Read in App


• Sun, 20 Jun 2021 9:03 am IST


चौखुटिया में भारी बारिश से उफान पर रामगंगा


नैनीताल-मूसलाधार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटे में 79 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे तापमान में भी गिरावट आ गई है। बारिश के दौरान बाजार में भी चहल-पहल कम रही। मलबा आने से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के अलावा 10 मार्ग बंद हैं। मलबा आने से लक्ष्मेश्वर-पांडेखोला बाइपास और धार की तूनी बंद रहे। इन्हें बाद में खोल दिया गया। वहीं लोअर मालरोड में होटल प्रबंध संस्थान से बेस की ओर जाने वाले मार्ग में पत्थर गिर रहे हैं। इससे इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। उधर मानिला-भिकियासैंण मार्ग में नैलवाल पाली गांव के पास खल्टा गधेरे में बहे बैंक कर्मी को सुरक्षित निकाला।