Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Sep 2022 6:14 pm IST


उत्तरकाशी में विश्व पर्यटन दिवस पर लॉन्च होगा V TOP सर्किट


उत्तरकाशी :  उत्तराखंड में कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, जहां देश-विदेश के सैलानी खिंचे चले आते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य से लवरेज पर्यटक स्थलों में हर साल बड़ी तादाद में सैलानी पहुंचते हैं. वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब स्थानीय लोग और पर्यटन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे पर्यटन को पंख लगने की उम्मीद है.उत्तरकाशी में होटल एसोसिएशन, संग्राली गांव के लोगों और पर्यटन विभाग की पहल पर विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर से एक नया वी टॉप सर्किट लॉन्च किया जा रहा है. इसमें उत्तरकाशी की खूबसूरत वादियों के बीच, ट्रेकिंग, साइकिलिंग, पहाड़ी संस्कृति, गढ़ भोज और प्राकृतिक संपदाओं से आपको रूबरू कराया जाएगा. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं.विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उत्तरकाशी जिले का नाम कई ट्रेकिंग के लिए मशहूर है, लेकिन अब शहर की सुंदरता और इसके आसपास के पर्यटक स्थलों को नए सिरे से जोड़ने की उत्तरकाशी के कुछ युवाओं और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों ने पहल की है. इसके लिए करीब 3 घंटे का एक वी टॉप सर्किट तैयार किया गया है. जोकि उत्तरकाशी में वरुणावत पर्वत की तलहटी पर बनाए गए स्मृति वन से शुरू होकर संग्राली गांव तक पहुंचेगा.