Read in App


• Tue, 12 Mar 2024 5:11 pm IST


स्वास्थ्य कर्मियों ने विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा


अगस्त्यमुनि/रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ की अहम बैठक स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिलाओं ने स्वास्थ्य कर्मी क्षेत्र से बाहर गए बच्चों का बार-बार सर्वे कर रिपोर्ट न देने की बात कही। बैठक में सार्वजनिक अवकाश में किए गए कार्य का प्रतिकर अवकाश देने की मांग की।ब्लाॅक मुख्यालय में हुई बैठक संघ की जिलाध्यक्ष दीपा नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य कर्मी क्षेत्र से बाहर गए बच्चों का स्वास्थ्य कर्मी बार-बार सर्वे कर रिपोर्ट नहीं देने पर जोर दिया गया। उन्होंने 50 साल से अधिक उम्र की स्वास्थ्य कर्मियों को यू-विन की इंट्री डाटा ऑपरेटर से करवाने, 28 दिन तक का चिकित्सा अवकाश व उपार्जित आकाश पीएचसी व सीएचसी स्तर से ही स्वीकृत करने, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पदों पर स्वास्थ्य कर्मियों की पदोन्नति करने, सीएचसी अगस्त्यमुनि में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति करने सहित दस सूत्री मांग पत्र सीएमओ को भी सौंपा। इस मौके पर विजया आर्य, मंत्री दीपिका पंवार, भुवनेश्वरी चमोला, प्रेमा तिवारी, सरल पंवार, नीता मेवाल, रोशनी, माहेश्वरी मौजूद थे।