उत्तराखंड में भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर संकटमोचक बने। विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के अंतिम दौर में नमो की राज्य में हुई तीन सभाओं ने खूब रंग जमाया। इसके बूते बने माहौल की वजह से ही भाजपा ने पहाड़ से लेकर मैदान तक परचम फहराने में सफलता पाई।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के साये में हुए विधानसभा चुनाव में इस बार चुनौती कम नहीं थी। शुरुआती दौर में रैली, सभाओं आदि पर रोक के चलते भाजपा ने वर्चुअल प्रचार पर ध्यान केंद्रित किया। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हरिद्वार और नैनीताल संसदीय सीटों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल सभाएं कराई गईं।