Read in App


• Fri, 2 Jul 2021 12:48 pm IST


नेता प्रतिपक्ष के पद पर सहमति बनाने को राहुल गांधी से मिलेंगे प्रीतम और हरदा


देहरादून। कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की खाली हुई कुर्सी के लिए प्रीतम और हरीश रावत धड़े में खींचतान थम नहीं रही। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम और राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत शुक्रवार को राहुल गांधी से मुलाकात कर मसले का समाधान तलाशेंगे। नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी के लिए करन महारा, गोविंद सिंह कुंजवाल जैसे दिग्गज लाइन में हैं। वहीं प्रीतम की भी पद को लेकर दावेदारी है, लेकिन उनके प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी के छोड़नी पड़ सकती है। प्रीतम चाहते हैं कि उनको दोनों जिम्मेदारियां मिल जाएं, जिसके पक्ष में हरदा नहीं हैं। अब राहुल गांधी के दरबार में मामला पहुंचा है। राहुल गांधी निर्णय लेंगे कि उत्तराखंड कांग्रेस का विधानसभा में नेता सदन कौन होगा।