Read in App


• Thu, 30 Nov 2023 4:27 pm IST


टनल से निकाले गये 41 मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर एम्स ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन


उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल से निकाले गये 41 मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर एम्स ऋषिकेश ने मेडिकल बुलेटिन है. एम्स ऋषिकेश के अस्पताल प्रशासन के सहायक प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया 'यहां भर्ती किए गए 41 श्रमिक 7 अलग-अलग राज्यों से हैं. सबसे अधिक संख्या में श्रमिक झारखंड, यूपी और बिहार से हैं. सहायक प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया सभी को चिकित्सा मंजूरी मिल गई है. संभवतः, झारखंड और ओडिशा के श्रमिकों को आज छुट्टी दे दी जाएगी. अस्पताल प्रबंधन इन राज्यों के नोडल अधिकारियों के संपर्क में हैं. अन्य राज्यों के नोडल अधिकारियों के साथ भी बातचीत चल रही है'.बता दें उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किये गये मजदूरों को सबसे पहले चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां उनकी प्राथमिक जांच की गई. इसके बाद अगले दिन यानी 29 नवंबर को सभी मजदूरों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की. इसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया. जिसके बाद आज मजदूरों का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. जिसमें सभी मजदूर पूरी तरह स्वस्थ बताये गये हैं.