Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Nov 2022 6:00 pm IST

नेशनल

अब दिल्ली मेट्रो में नहीं होगा कॉल ड्राप या इंटरनेट की असुविधा, डीएमआरसी दे रहा 5जी की सुविधा


मेट्रो यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है, दरअसल अब यात्रियों को मेट्रो के सफर में इंटरनेट का इस्तेमाल या कॉल ड्रॉप की समस्या नहीं होगी। 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानि डीएमआरसी की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सेक्टर-25 तक विस्तार के बाद मेट्रो परिचालन शुरू होने से यात्रियों को 5-जी नेटवर्क की सेवा मिलने लगेगी। द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर यानि आईआईसीसी तक मेट्रो परिचालन की तैयारी पूरी हो चुकी है। 

बताया जा रहा है कि, निर्माणकार्य पबरा होने पर मेट्रो सेवाएं शुरू होने से यात्रियों सहित देश-विदेश के सैलानियों को भी विश्वस्तरीय सुविधा मिलने लगेगी। अगले चरणों में मेट्रो की सभी लाइनों पर यात्रियों को 5 जी नेटवर्क की कनेक्टीविटी मिलेगी। बदलती तकनीक और जरूरतों को देखते हुए मेट्रो यात्रियों के लिए 5 जी की सुविधा मिलने से उन्हें काफी फायदा होगा।