DevBhoomi Insider Desk • Sat, 1 Jan 2022 2:02 pm IST
निरंजन पीठाधीश्वर के प्रथम संन्यास दीक्षा समारोह में पहुंचे सीएम धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे हैं. जहां कार्यकर्ताओं ने सीएम में स्वागत किया. इस दौरान सीएम धामी ने निरंजन पीठाधीश्वर के प्रथम संन्यास दीक्षा समारोह में शिरकत की. यह कार्यक्रम कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र गिरी महाराज, महामंत्री हरिगिरि महाराज सहित कई वरिष्ठ संत मौजूद हैं.