कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज में कार्यरत वन दरोगा से छेड़छाड़ मामले में रेंज अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर रेंज अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है. जिसे लेकर प्रमुख वन संरक्षक ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.
बता दें कि बीती 29 मार्च को एक महिला वन दरोगा ने कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंज के रेंज अधिकारी पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. दरोगा ने इसकी शिकायत कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर के साथ ही कालागढ़ टाइगर रिजर्व की एसडीओ शालिनी जोशी से की थी. वहीं, इस मामले में प्रमुख वन संरक्षक ने प्रथम दृष्टया ढेला रेंज के रेंज अधिकारी को दोषी पाते हुए निलंबित करने की कार्रवाई की है. इसके साथ ही रेंज अधिकारी को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ टाइगर रिजर्व में अटैच कर दिया है.