हरिद्वार : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मेला अस्पताल में दो दिवसीय रि-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी कैंप जिला कुष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह के सुपरविजन और मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता की देखरेख में शुरू हुआ। कैंप में 10 मरीजों का पंजीकरण किया गया है। सीएमएस ने बताया कि पंजीकरण करने वाले मरीजों की ही सर्जरी की जाएगी।सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि मेला अस्पताल में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय रि-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी कैंप शुक्रवार से शुरू हुआ। जिसके लिए देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार से सर्जरी के लिए चयनित मरीजों को एक दिन पूर्व मेला हॉस्पिटल में भर्ती करते हुए सभी औपचारिकताए पूर्ण कर ली गयी थी। रि-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी कैंप में मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के चार विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मरीजों की सर्जरी करेगी। जिला कुष्ठ चिकत्साधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सर्जरी कैम्प में कुष्ठ से उपचारित दिव्यांग पात्र दस रोगियों को बुलाया गया है, जिनकी कैंप में सर्जरी की जाएगी।