बनबसा के गुदमी ग्रामसभा की प्रधान के साथ अभद्रता के आरोपी ग्रामीणों पर चंपावत के एसपी अजय गणपति ने दो और अन्य धाराएं बढ़ा दी हैं। इधर, पीड़ित प्रधान विनीता राना ने घटना की शिकायत राष्ट्रीय जनजाति आयोग अध्यक्ष से कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। गुदमी की प्रधान विनीता राना से 10 जुलाई को कुछ ग्रामीणों ने अभद्रता कर जूते की माला तक पहना दी थी। प्रधान ने बनबसा थाने में नौ ग्रामीणों के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपी थी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115/351/352/192 के अलावा 3 (1) (डी), (एम) (आर),(एस) एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है।बीते दिवस चंपावत के एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस ने दो अन्य धाराओं 221 बीएनएस (लोक सेवक के कार्य में बाधा) और 126 बीएनएस (सदोष अवरोध) की बढ़ोतरी की गई है। बताया कि जरूरत पड़ने पर धाराओं में बढ़ोतरी की जा सकती है। एसपी ने बताया कि आरोपियों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। मामले की एसपी स्वयं निगरानी कर रहे हैं। इधर, मूल निवासी संघ चंपावत के अध्यक्ष संजय कुमार चीनू भाई और उनकी कार्यकारिणी के अलावा पीपीआइडी चंपावत के अध्यक्ष दीपक कुमार और उनकी टीम गुदमी की प्रधान विनीता राना के घर पहुंच मुलाकात की और अपना समर्थन दिया।