Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Sep 2023 4:30 pm IST


गढ़वाल विवि में छात्रो के प्रदर्शन ने लिया उग्र रुप , पुलिस से हुई तनातनी


श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि में उत्तराखंड के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर आज छात्र संगठनों में कैंपस में जमकर बवाल किया. इस दौरान छात्रों ने कैंपस में तालाबंदी भी की, जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस के साथ भी छात्रों की तानतनी हुई. वहीं छात्रों ने कुलसचिव को भी अपना कार्यालय नहीं जाने दिया.छात्रों को गुस्सा यहीं नहीं रुका उन्होंने बिरला परिसर में मुख्य गेट को भी बंद कर दिया था. जिससे विवि में कार्यालय संबंधित सारे काम ठप हो गए थे. वहीं प्रदर्शनकारी छात्रों ने अन्य छात्रों को भी बिड़ला परिसर में अध्ययन नहीं करने दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने विवि के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.विवाद बढ़ने पर विवि प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस के आने से प्रदर्शन कर रहे छात्र और उग्र हो गए. पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों ने उनकी एक नहीं सुना. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तनातनी देखने को मिली. अभाविप के जिला संयोजक अमन पंत ने कहा कि आज विवि के बिड़ला परिसर में ताला बंदी की गई है, इसके बाद भी अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो छात्र विवि के तीनों परिसरों टिहरी और पौड़ी में भी तालाबंदी करेंगे. विवि संगठन के इकाई मंत्री आयुष कंडारी ने कहा कि जब तक छात्रों की मांगें नहीं मानी जाती छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा.