पिथौरागढ़। लछैर स्थित महाकाली मंदिर में 23 सितंबर नंदा अष्टमी को मेला लगेगा। मेले में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे। मेला कमेटी ने बताया कि लछैर परिसर में गाड़ियों की आवाजाही रखी जाएगी। पिथौरागढ़ की ओर से आने वाले वाहन भगवती स्टोन क्रशर और मड़मानले की ओर से आने वाले वाहन तिलचौरी स्थित हॉटमिक्स प्लांट के पास पार्क किए जाएंगे। आपात स्थिति में वाहन मड़मानले की ओर से तिलचौरी से पलेटा होते हुए पिथौरागढ़ को निकलेंगे। पार्किंग का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। मेला कमेटी के पदाधिकारी कुंडल सिंह महर ने सभी से सहयोग की अपील की है।