Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Aug 2022 11:17 am IST

अपराध

UKSSSC पेपर लीक मामले में धड़पकड़ जारी , अब तक 13 पर शिकंजा


देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में अब रामनगर कोर्ट के कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने अन्य आरोपियों के माध्यम से पेपर खरीदा और फिर उसे हल कर अभ्यर्थियों को बेच दिया था। उसने सौदा कितने में किया और कितने लोगों को बेचा, एसटीएफ इसकी जानकारी जुटा रही है।पेपर लीक के मामले में एसटीएफ ने सोमवार को नैनीताल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में तैनात कनिष्ठ सहायक महेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया था। उससे जब पूछताछ की गई तो कई और नाम सामने आए। इन्हीं में से एक है हिमांशु कांडपाल, जो रामनगर (नैनीताल) कोर्ट में कनिष्ठ सहायक है। वह मूल रूप से ग्राम कांडागूट, दौलीनगर, ब्लॉक धौलादेवी, अल्मोड़ा का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह महेंद्र चौहान का पुराना दोस्त है। दोनों की ज्वाइनिंग भी एक ही समय की बताई जा रही है।इससे पहले पकड़ा गया मनोज जोशी उसका सगा जीजा है। उसी ने इस प्लान के बारे में कांडपाल को बताया था