गोपेश्वर। देवर खडोरा वन पंचायत क्षेत्र के जंगल दो दिनों से आग से धधक रहे हैं। आग से कई हेक्टेयर वन संपदा जल गई है। असामाजिक तत्वों ने यहां आग लगाई है लेकिन जंगलों की आग बुझाने के लिए वन कर्मी अभी तक नहीं पहुंचे हैं। वहीं आग से चमोली और गोपेश्वर क्षेत्र में धुंध छा गई है।
सोमवार को दोपहर बाद असामाजिक तत्वों ने मठ गांव के समीप जंगल में सूखी घास पर आग लगा दी जिसके बाद रात तक आग देवर-खडोरा में स्थित ऑफिसर कॉलोनी के समीप चीड़ के जंगल तक पहुंच गई। मंगलवार को भी आग सुदूर जंगलों तक फैल गई है। यह क्षेत्र अलकनंदा वन प्रभाग के अधीन है लेकिन अभी तक वन कर्मी आग बुझाने के लिए नहीं पहुंचे हैं। स्थानीय निवासी मनोज रावत ने बताया कि रातभर जंगल में आग लगी रही। चीड़ के पौधे और घास आग में जल गए हैं। वन विभाग की ओर से आग बुझाने के कोई प्रयास अभी तक नहीं किए गए हैं। वहीं अलकनंदा वन प्रभाग के प्रभारी डीएफओ सर्वेश दुबे ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में टीम भेजी गई है। जल्द आग बुझा ली जाएगी। जंगल में आग लगने से दिनभर क्षेत्र में गहरी धुंध छाई रही।