चंपावत-पूर्णागिरि मेले के दौरान नो मेंस लैंड की विवादित भूमि पर नेपाली नागरिकों द्वारा लगाई अस्थायी दुकानों से सीमा पर फिर अतिक्रमण का विवाद पैदा हुआ है। भारतीय अधिकारियों की टीम दुकानों को हटाने पहुंची, लेकिन नेपाल पुलिस और एपीएफ के कार्रवाई से इंकार करने पर उन्हें बैरंग लौटना पड़ा है। नेपाल पुलिस व एपीसी के अधिकारियों का उनका कहना था कि बुधवार को उनके जिलाधिकारी और एसपी ब्रह्मदेव भ्रमण पर आ रहे हैं। उन्हें स्थिति से अवगत करा कर उनके निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।